आदर्श विद्या निकेतन में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
बघेरा 15 अगस्त ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) स्थानीय आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय बघेरा में 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।आज के समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी और उद्योगपति , वराह ग्रेनाइट बघेरा के मालिक धर्मेंद्र सिंह भाटी उर्फ पपजी थे।विशिष्ट अतिथि शाला के संस्थापक फतेह सिंह चौहान और निदेशक पुष्पा चौहान थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान बच्छराज शर्मा ने की।कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।शाला की प्रिया कुमावत, हर्षिता राठौर, पायल साहू,प्रियंका सैनी,धनेश्वरी सुवालका, जय वर्धन सिंह,अर्जुन कुमावत आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्य अतिथि भाटी साहब ने विद्यालय को अपने उद्बोधन में शाला परिवार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।भाटी साहब ने विद्यालय को ग्यारह हजार रूपए नकद सहायता राशि भेट स्वरूप प्रदान की।साथ सभी बच्चों को,जिसने कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुतियां दी,उनको अपनी तरफ से ईनाम देने की घोषणा की।शाला के संथापक फतेह सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया।साथ ही मुख्य अतिथि को शाला की ओर से शुभकामनाएं एवम धन्यवाद प्रेषित किया। कार्यक्रम में सुख लाल योगी,सीताराम सैनी, अशोक कुमार शुक्ला , लाल चंद प्रजापत,संजय झरोटिया, ओम प्रकाश सैनी,मंजू शर्मा, कृष्णा राठौड़, विमला जांगिड़, प्रियंका भाटी, आयुषी जैन गीता हाड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जाहिद हुसैन ने किया।