श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की साधारण सभा के सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित

केकड़ी 20 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज महामंत्री सत्यनारायण सोनी ने बताया कि समाज की साधारण सभा की मीटिंग समाज संस्था भवन में गोपाल चंद सारड़ीवाल अध्यक्ष श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज केकड़ी की अध्यक्षता में रखी गई। मीटिंग में जिसमें आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। स्वर्णकार समाज के लिए भूमि आवंटन करवाने हेतु संबंधित जनप्रतिनिधियों से संपर्क करना एवं भूमि आवंटन के उचित प्रयास करना। श्री महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती एवं शरद पूर्णिमा का पर्व दो दिवस तक हर्ष और उल्लास के साथ मनाना साथ ही श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की पारिवारिक निर्देशिका प्रकाशन करवाने से संबंधित निर्णय लिये गए मीटिंग में सभी ने प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित किया।
इनकी उपस्थिति में हुई मीटिंग: साधारण सभा मीटिंग में संरक्षक सत्यनारायण जवड़ा, अध्यक्ष गोपाल चंद सारड़ीवाल, महामंत्री सत्यनारायण मलिंडिया, कोषाध्यक्ष हीरालाल कांदला, किशन प्रकाश अग्रोया रामदेव सारड़ीवाल, रामदेव डसानिया अशोक तोषावड, आकाश बैराडिया, सुरेश बेवाल, अखिलेश कुमार गढ़वाल, ऋषिराज खजवानिया, चिरंजी लाल बैराडिया, कृष्ण गोपाल रूणवाल,प्रहलाद कुमार सारड़ीवाल, लक्ष्मी नारायण रोड़ा, रामगोपाल सोनी, शत्रुघ्न गढ़वाल, गौरव सोनी, बल्लू सारड़ीवाल, कैलाश रुणवाल,राजेश कुमार बेवाल, महावीर प्रसाद कुल्थ्या, दीपक सारड़ीवाल, रजनीश सोनी, विनोद कुमार मलिंडिया, हनुमान खजवानिया, विनोद कुमार सारड़ीवाल, भागचंद सारड़ीवाल, हनुमान सारड़ीवाल नासिरदा, महावीर प्रसाद सोनी, अजय सारड़ीवाल, सहित समाज के सभी समाज बंधु उपस्थित रहे।