टोडारायसिंह थाना इंचार्ज ने पौधारोपण कर दिया सामाजिक सरोकार का संदेश
बघेरा 15 अगस्त (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) कानून व्यवस्था को सुचारू रूप में संचालित करने में अपने योगदान के साथ-साथ पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने सामाजिक सरोकारों के कार्य में भी अपना योगदान दिया है ज्ञात हो कि इसी सोच और जज्बे के साथ मंगलवार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टोडारायसिंह थाने के थानाधकारी एवं कर्मचारियों ने हिसामपुर स्थित राणकिया हनुमान मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। टोडारायसिंह SHO रवि शर्मा थानाधिकारी हरीमन मीना मय थाना ने पौधे रोपण कमेटी के गोपाल झंवर, सत्यदेव झंवर, नवल सांखला, आशुतोष जोशी, शंकर आदि के सहयोग से पौधारोपण किया। थाना इंचार्ज हरीमन मीणा नासिरदा व शर्मा ने बताया कि पेड़ पौधे से ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए। पेड़ों को उखाड़ो मत पौधा को केवल निहारो। क ने कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। शर्मा ने बतया की अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि नोकरी से काम से थोड़ा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। ने कहा कि नशा हमारे देश की उन्नति में अभिशाप है। थाना इंचार्ज ने कहा हमें प्रकृति से छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए। संतुलन बनाए रखने मे प्रकृति से सांमजस्य बनाकर चलना चाहिए .कहा कि युवा पीढ़ी को पौधारोपण की तरफ ध्यान देना चाहिए।