भाजपा राजस्थान को मिला नया प्रदेश महामंत्री : डॉ. मिथिलेश गौतम पर मजबूत संगठन निर्माता की जिम्मेदारी
जयपुर /केकड़ी 27 नवम्बर ( केकड़ी पत्रिका) भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए डॉ. मिथिलेश गौतम को प्रदेश महामंत्री की अहम जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. गौतम लंबे समय से संगठन में सक्रिय रहे हैं और छात्र राजनीति से लेकर पार्टी के विभिन्न अभियानों तक अपनी प्रभावी भूमिका दर्ज करा चुके हैं। वे वर्ष 2024 से अब तक भाजपा राजस्थान में प्रदेश मंत्री के रूप में दायित्व निभा रहे थे।
चौरासी विधानसभा उपचुनाव में निभाई अहम भूमिका
पार्टी सूत्रों के अनुसार चौरासी विधानसभा उपचुनाव में प्रभारी रहते हुए डॉ. गौतम ने संगठनात्मक स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन दिया, जिससे उन्हें प्रदेश स्तर पर और बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
मजबूत शिक्षा व वैचारिक पृष्ठभूमि
डॉ. मिथिलेश गौतम मूलतः अजमेर जिले की केकड़ी उपखंड के जूनियाँ गांव के निवासी हैं।जन्म : 15 अप्रैल 1985पिता : श्री सुरेशचंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त राजकीय अध्यापक)माता : श्रीमती कांता शर्माउन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार में MJMC तथा“Freedom of Press v/s Right to Privacy” विषय पर PhD की उपाधि प्राप्त की है।ABVP से राजनीति की शुरुआत, संगठन का लंबा अनुभवडॉ. गौतम ने वर्ष 1998 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। प्रारंभिक दौर में ही उनकी कार्यशैली ने उन्हें जिम्मेदारियों के मुकाम तक पहुंचाया।
मुख्य संगठनात्मक भूमिकाएँ
2004 से ABVP में पूर्णकालिक प्रदेश कार्यालय मंत्री व जयपुर संगठन मंत्री उदयपुर व बांसवाड़ा विभाग संगठन मंत्री चित्तौड़ व उदयपुर संभाग संगठन मंत्री बांग्लादेशी घुसपैठ विरोधी आंदोलन के संयोजक राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, ABVP राजस्थान प्रदेश सह-संगठन मंत्री2011-2016: राजस्थान प्रदेश संगठन मंत्री, केंद्र जयपुर इस दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय सहित प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनावों में उनकी रणनीति निर्णायक रही।
अन्य महत्वपूर्ण दायित्व
मानव संसाधन विकास मंत्रालय की नेशनल मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य भाजपा राजस्थान के नव मतदाता अभियान के प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय स्तर के अनेक अधिवेशनों व कार्यक्रमों का संचालन एवं निरीक्षण हजारों कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद लंबी संगठनात्मक यात्रा के दौरान डॉ. गौतम ने प्रदेशभर में प्रवास कर नए व अनुभवी कार्यकर्ताओं के बीच मजबूत संपर्क तंत्र खड़ा किया है। यही नेटवर्क संगठन की आगामी रणनीतियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि भाजपा राजस्थान में डॉ. मिथिलेश गौतम को मिली यह अहम जिम्मेदारी आगामी चुनावों को ध्यान में रखकर की गई नियुक्ति है।संगठन और जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं के बीच उनकी पकड़ भाजपा के लिए बड़ा लाभ साबित हो सकती है।