26 November 2025

फिल्म ‘पॉइंट जीरो’ को रिलीज से पहले ही मिला राजस्थान के दर्शकों का जबरदस्त प्यार

0
IMG-20251125-WA0014
  • राजस्थान की फिल्म ‘पॉइंट जीरो’ 27 दिसंबर को राज मंदिर में धूमधाम से होगी रिलीज

बिजयनगर 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) राजस्थान का गौरव बढ़ाने वाली बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पॉइंट जीरो’ अब बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार है। देशभक्ति की भावना से सराबोर और युवाओं को नशे से दूर रहने का मजबूत संदेश देने वाली यह प्रेरणादायी फिल्म एशिया के सबसे प्रसिद्ध थिएटर राज मंदिर, जयपुर में 27 दिसंबर को भव्य तरीके से रिलीज होगी।

राज मंदिर में टिकट मूल्य मात्र ₹200 रखा गया है, ताकि हर वर्ग का दर्शक इस सामाजिक संदेश से जुड़ी फिल्म को देख सके।फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि रिलीज़ से पहले ही इसके गानों ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर धूम मचा दी है। सभी गीत अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म्स पर सुपरहिट हो चुके हैं और लगातार पसंद किए जा रहे हैं।

राज मंदिर के बाद फिल्म को चरणबद्ध तरीके से राजस्थान के प्रमुख शहरों ब्यावर, विजयनगर, भीलवाड़ा, झुंझुनू, सीकर सहित कई अन्य शहरों में रिलीज किया जाएगा।फिल्म की टीम का कहना है कि उनके लिए सबसे बड़ी खुशी दर्शकों का आशीर्वाद और सहयोग है। राजस्थान के सभी सिनेमा प्रेमियों से आग्रह है कि इस प्रेरणादायी फिल्म को अधिक से अधिक प्यार दें और अपने परिवार व मित्रों के साथ जरूर देखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page