राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित
सावर 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा सावर की प्रथम मासिक बैठक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावर में आयोजित हुई सर्वप्रथम उपशाखा अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत एवं पूर्व शाखा अध्यक्ष लादू लाल मीणा एवं सज्जन सिंह के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रहलाद कुमावत ने की शाखा मंत्री मदन लाल मीणा ने बताया की उप शाखा के रिक्त पदको मनोनीत करके पूर्ण प्रस्ताव से लिया गया जिसमें महिला सदस्य अलका वैष्णव एवं अन्य सदस्यों में विरेन्द्र सिंह शक्तावत को लिया गया,।
सभा अध्यक्ष सज्जन सिंह राठौड़ एवं पूर्व अध्यक्ष लादू लाल मीणा ने बताया की आगामी माह में एक विशाल महिला संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा जाएगा साथ में नवंबर माह में सेवानिवृत्ति समारोह सम्मानित कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, मीटिंग में शिक्षकों की कई समस्याओं को रखा गया तथा समाधान करने का निर्णय लिया गया कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य पदोन्नति पर प्रहलाद कुमावत का स्वागत किया गया एवं नव पद ग्रहण प्रधानाचार्य अनिल झाकल का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष प्रहलाद कुमावत मंत्री मदन लाल मीणा, सभा अध्यक्ष सज्जन सिंह राठौड़, पूर्व उपशाखा अध्यक्ष लादू लाल मीणा वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत पुरोहित, उपसभा अध्यक्ष भवानी शंकर मीणा, उपाध्यक्ष राजेंद्र मेघवंशी, जिला महासमिति सदस्य अनिल झाकल, जयंत कुमार जैन,रामराज साहू, सीताराम , रामप्रसाद मीणा ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।