14 March 2025

प्रशासन गांवो के संग अभियान के तहत 28जुन  आज व 30जुन को ग्राम पंचायत बघेरा मुख्यालय  पर होगा शिविर का आयोजन “

0
Screenshot_20230503_090412

बघेरा 28 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)। राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार राज्य की संवेदनशील पारदर्शी और जवाबदेही सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याण की विभिन्न योजनाओं  फ्लैगलिप योजना तथा राज्य के बजट 2023 -24 के प्रवधानों को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक महंगाई रा हत कैंप “प्रशासन गांवों के संग अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इसमें ग्रामीण आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया  किया जा रहा ।प्रत्येक ग्राम पंचायत में प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा ।इसमें लगभग 30 विभागों की सहभागिता होगी तथा प्रत्येक शिविर में एक महंगाई राहत कैंप का विशेष काउंटर बनाया  गया । सभी ग्रामीण व आमजन  से अपील है की उक्त शिविर में भाग लेकर अपनी  समस्या का समाधान एंव राज्य  सरकार  द्वारा  बजट घोषणा मे दी गई छूट काम लाभ लेने महंगाई राहत कैंप शिविर में पंजीयन अति शीघ्र करवाने की अपील की गई। प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर में महंगाई राहत  केम्प रखा  गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा 2023- 24  मे दी गई राहत को जन जन तक पहुचाने के लिए व्यवस्था  की गई है।

सरकार की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत 28जून बुधवार और 30जुन शुकवार को ग्राम पंचायत बघेरा मुख्यालय पर आयोजन किया जाएगा ।शिविर के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के  पूर्व  स्वास्थ्य मंत्री डॉ एवं गुजरात  प्रभारी एवं केकड़ी विधायक रघु शर्मा के  शिविर की अध्यक्षता  राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य युवा नेता  सागर शर्मा होंगे। और  शिविर मे विशिष्ट अतिथि के रूप में  केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत  व राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग के सदस्य राजेंद्र भट्ट एवं केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष समवीर सिंह शक्तावत होंगे । शिविर में 30 विभाग के अधिकारी लोग मौजूद रहेंगे। शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page