सरवाड़ में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर हुआ आयोजित

0

सरवाड़ 27 जून (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)कस्बे में शांति एवं अहिंसा विभाग की ओर से मंगलवार राजकीय कन्या महाविद्यालय सरवाड़ में उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने बताया कि के सबसे पहले गांधी चौक से राजकीय कन्या महाविद्यालय तक गांधी दर्शन पद यात्रा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जांगिड़, विशिष्ट अतिथि ओम प्रकाश यादव अध्यक्ष राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी, नंदकिशोर खारोल जिला महासचिव व अध्यक्षता ब्लॉक संयोजक रामप्रसाद गुर्जर के सानिध्य में कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अतिथियों द्वारा महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया गया । इस दौरान वार्ताकार प्रधानाचार्य गोपीलाल कीर ने गांधीजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में आधुनिकता के नाम पर फैशन के चक्कर में नैतिक मूल्यों से मुंह नहीं मोड़ने पर जोर दिया । कन्या महाविद्यालय सरवाड़ के प्राचार्य डॉ विश्वामित्र वैष्णव ने जीवन में शांति और अहिंसा के आवश्यक सुझाव दिए तथा समाज में स्वयं की भूमिका महत्वपूर्ण मानते हुए गांधी के जीवन मूल्यों को अपनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया कि जीवन में शांति और अहिंसा तभी कायम रह सकती है जब हम स्वयं किसी अन्य के लिए अंशाति पैदा नहीं करेंगे। गांधीजी के आदर्शों को आत्मसात करते हुए अपने दैनिक जीवन के कार्य भी स्वयं करना होगा तभी स्वयं का सशक्तिकरण होगा। नशा मुक्त, सादगी पूर्ण जीवन चर्या अपनाना बेहद जरूरी है। इस दौरान उपस्थित युवक युवतियों, महिलाओं को बाल विवाह मुक्त भारत अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित किया। ब्लॉक संयोजक रामप्रसाद गुर्जर ने गांधी जी की जीवनी पर आधारित गीत साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल गीत प्रस्तुत किया। वार्ताकार सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य महावीर प्रसाद जांगिड़ ने गांधीजी के असहयोग आंदोलन,सविनय अवज्ञा आंदोलन एवं दांडी यात्रा के बारे में जानकारी दी और साथ ही बताया कि वर्तमान समय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को अपनाने की जरूरत है । कृषि विभाग से सहायक कृषि अधिकारी नारायण सिंह राठौड़ ने गांधी जीवन दर्शन के साथ कृषि विभाग की की जानकारी दी। जैविक खेती अपनाने के लिए प्रेरित किया। समाज कल्याण विभाग से असलम खान ने पेंशन, योजनाओं,पालनहार की जानकारी दी। और राजीविका से लक्ष्मण जांगिड़ ने महिला स्वयं सहायता समूह की जानकारी दी। मैना लौहार, कृष्णा डांगी,सोना छीपा, कृष्णा विश्वास आदि समूह महिलाओं ने भी कार्यक्रम में अपने विचार प्रकट किए एवं महिला समूह बैठकों में गांधी जीवन दर्शन पर चर्चा करना तय किया। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत ने किया। इस दौरान कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह राठौड़, दिनेश नामा, कानाराम गुर्जर ,रणजीत सिंह केशावत रामअवतार कुम्हार ,शंकर खारोल ,प्रधान धाकड़, ओमप्रकाश,गजराज सिंह, विकास मेवाड़ा, कालूराम गुर्जर ,नगर पालिका से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page