महर्षि केशव विघा पीठ विघालय बिसुदनी स्कूल का वार्षिक उत्सव वह पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

स्कूली बच्चों ने दी शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां
कुशायता,10 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती गाँव बिसुदनी के मर्हिष केशव विघापीठ विद्यालय में सोमवार को वार्षिक उत्सव वह पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि लादु राम जाट मगनपुरा, अध्यक्षता दीपक कुमार कुमावत, विशिष्ट अतिथि मुल चन्द जेन, फुला देवी मीणा पुर्व पंचायत समिति सदस्य दीपक सेनी, विष्णु पाराशर, संस्था प्रधान हुक्मी चन्द मीणा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित करके किया
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने शानदार एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी तथा बच्चों ओर शिक्षकों के लिए एक से बढ़कर एक गेम आयोजित करवाए गए।
अतिथियों ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया स्कूल के व संस्था प्रधान हुक्मी चन्द मीणा ने बताया की प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को भव्य वार्षिक उत्सव व पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमे स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा वर्ष भर में शिक्षा के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चो को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों सहित गणमान्य लोग और बच्चो के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया।वार्षिक उत्सव को लेकर बच्चो में काफी उत्साह का माहोल देखने को मिला। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्रधान हुक्मी चन्द मीणा,ने सभी का आभार प्रकट किया। विनोद कुमार बलाई, धर्मराज कुमार कुमावत, सावरा माली, सुरैश धोबी, खुशबू वैष्णव, आरती शक्तावत, पुजा माली, रिना कंवर, अंशू कुमार मीणा, आदि मोजूद थे|