कुशायता में पीटीएम एवं निपुण मेला का आयोजन
कुशायता,23 जनवरी (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता सहित क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में शुक्रवार को पीटीएम एवं निपुण मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता, बिसुदनी, गोरधा, पिपलाज, नापाखेड़ा एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेड़ा में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) एवं निपुण मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।पीटीएम एवं निपुण मेला प्रभारी लादू लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 10 बजे मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण के साथ की गई। दीप प्रज्ज्वलन विद्यालय की प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा, ग्राम पंचायत सरपंच बंटी कुमार बलाई एवं उपस्थित अभिभावकों द्वारा किया गया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कमल सिंह मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच बंटी कुमार बलाई ने की, जबकि मुख्य अतिथि गणमान्य अभिभावक दामाराम मीणा, एसएमसी अध्यक्ष राम नारायण सैन एवं पशुपालन विभाग के राजेंद्र छीपा रहे।पीटीएम प्रभारी लादू लाल मीणा ने जानकारी दी कि पीटीएम में करीब 200 अभिभावकों ने भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की शैक्षिक प्रगति, गतिविधियों एवं व्यवहार संबंधी जानकारी कक्षा अध्यापकों से ली तथा शिक्षा सुधार हेतु सुझाव भी दिए।कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग के कंपाउंडर राजेंद्र छीपा ने पशुपालन से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं एवं ग्राम पंचायत की लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी।
विद्यालय के पोषाहार प्रभारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि इस अवसर पर 105 विद्यार्थियों को कृष्ण भोग भी करवाया गया।दोपहर 2 बजे पीईईओ स्तर पर निपुण मेला आयोजित हुआ, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय पाडलिया एवं स्थानीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। निपुण मेले में शारीरिक विकास, भाषा विकास, सामाजिक विकास, गणित, भौतिक एवं सृजनात्मक विकास से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं प्रदर्शनियां लगाई गईं, जिनमें बच्चों ने उत्कृष्ट कौशल का प्रदर्शन किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं भामाशाहों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहभागी बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पाडलिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक लोकेश मीणा, व्याख्याता प्रभु सिंह मीणा, वरिष्ठ अध्यापक खेमराज मीणा, आशा दाधीच, सरोज मीणा, स्वाति मीणा, भंवर गुर्जर, सोकीना राम, रोशन लाल, शकीला मंसूरी, मीना मीणा, वरिष्ठ सहायक भोजराज सैनी सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। अंत में प्रधानाचार्य दुर्गा मीणा ने सभी का आभार व्यक्त किया।