23 December 2025

बिजयनगर में बॉलीवुड ग्लैमर की चमक,फैशन शो से रचेगा नया इतिहास

0
IMG-20251223-WA0021

बिजयनगर 23 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) नगर एक बार फिर इतिहास रचने की ओर अग्रसर है। फैशन, ग्लैमर और उभरती प्रतिभाओं का भव्य संगम Bollywood Glam Fashion Show के रूप में बिजयनगर में देखने को मिलेगा। यह बहुप्रतीक्षित आयोजन 27 दिसंबर 2025 (शनिवार) शाम 5:00 बजे, हर्ष पैलेस, बैंक ऑफ बड़ौदा के समीप, बिजयनगर (ब्यावर), राजस्थान में आयोजित किया जाएगा।

इस भव्य फैशन शो का आयोजन Rising Star द्वारा किया जा रहा है, जबकि कार्यक्रम का सफल एवं सशक्त प्रबंधन Singh Icon के हाथों में रहेगा। कार्यक्रम में बिजयनगर और गुलाबपुरा क्षेत्र के प्रतिभाशाली मॉडल्स रैम्प पर अपने हुनर और अंदाज़ से दर्शकों को बॉलीवुड ग्लैमर की झलक दिखाएंगे।कार्यक्रम के को-पार्टनर The Makeup House हैं, वहीं प्रतिभागियों को फैशन जगत की बारीकियों से अवगत कराने हेतु मेंटोर दीपविजय एवं चिराग की अनुभवी टीम द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया जा रहा है।इस आयोजन को स्थानीय व्यापारिक संस्थानों एवं प्रतिष्ठित ब्रांड्स का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है, जिससे कार्यक्रम की भव्यता और गरिमा में चार चाँद लगने तय हैं।

यह फैशन शो न केवल युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करेगा, बल्कि बिजयनगर की पहचान को राज्य स्तर पर और मजबूत करेगा।Bollywood Glam Fashion Show फैशन प्रेमियों के लिए एक यादगार शाम साबित होगा और एक बार फिर यह सिद्ध करेगा कि बिजयनगर तेजी से प्रतिभा, अवसर और रचनात्मकता का केंद्र बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page