जनसहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा स्कूल में पुताई एवं रंग-रोशन का कार्य शुरू
कुशायता 15 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गाँव सोकिया का खेड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सोमवार से जनसहयोग के माध्यम से विद्यालय की पुताई एवं रंग-रोशन का कार्य जोर-शोर से प्रारंभ हुआ।
ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा के प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी कक्षा-कक्षों की पुताई एवं रंग-रोशन का कार्य जनसहयोग से किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छ, सुंदर एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा स्टाफ सहित ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा परिसर में सकारात्मक माहौल रहा और कार्य को सामूहिक सहयोग से सफल बनाने का संकल्प लिया गया।
पुताई एवं रंग-रोशन के शुभारंभ अवसर पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी, अध्यापक रामप्रसाद मीणा, प्रेमचंद मीणा, सतवीर, शारीरिक शिक्षक गौरव दाधीच तथा अध्यापिका श्रुति माली सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए किए जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए भविष्य में भी हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
