अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन ब्यावर जिला महिला प्रकोष्ठ द्वारा सेंट्रल जेल मे कंबल किए वितरित
बिजयनगर 11 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका/तरंनदीप सिंह ) विश्व मानवाधिकार एसोसिएशन जिला ब्यावर की महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जानवी भारवानी द्वारा बताया गया कि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जी गौतम और उपाध्यक्ष रमेश जी शर्मा के सानिध्य में जिला टीम द्वारा सेंट्रल जेल जाकर क़ैदी भाईयों को सर्दी से बचने के लिए कंबल वितरित किये गए।यह पुण्य कार्य आर्ट ऑफ लिविंग के नरेश जी झवर् की प्रेरणा से किया गया।
इस मौके पर रमेश जी शर्मा द्वारा बताया गया की संस्था जल्द ही कई नए प्रोजेक्ट्स ला रही है जिसमें आमजन की सहायता के साथ-साथ हमें मानवाधिकार नियमों की भी जानकारी सेमिनार द्वारा दी जाएगी।
इस मौके पर संस्था उपाध्यक्ष उमा सांखला ,महासचिव रंजना योगी और वैधानिक सलाहकार दमयंती जयपाल, रेखा शर्मा,सोनिका छाजेड, मंजु पंच,कुसुम रांका, वंदना,प्रेक्षा, लक्की शर्माआदि उपस्थित रहे,संस्था का जेलर जसराज गुर्जरऔर स्टाफ धर्मेंद्र, रवि, पुष्पा ने आभार व्यकित् किया।