बनेवड़ा गणेश जी महाराज भूमि पूजन कर नीव का पत्थर रखा गया
नसीराबाद 27(नवम्बर केकड़ी पत्रिका/चन्द्र प्रकाश टेलर) शहर के निकटवर्ती ग्राम बनेवडा में गणेश जी महाराज मन्दिर नवनिर्माण हेतु तथा गजानन मंदिर प्रबंधन कमेटी एवं ग्रामीण की ओर से मंदिर की भूमि पूजन नीव का पत्थर आज शुभ मुहूर्त में रखा गया रखा गया ।

गणेश जी महाराज का मंदिर रिद्धि सिद्धि एवं गणेश जी महाराज के आशीर्वाद से मंदिर निर्माण का कार्य शुरू हुआ से चल रहा है जिसके अंतर्गत गजानंद मंदिर प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने रविवार सुबह शुभ 12:15 शुभ मुहूर्त पर बांघसुरी से आए हुए पंडित मैं गांव के गणमान्य व्यक्तियों के साथ वैदिक मंत्रओचार के साथ बीच न्यू का पत्थर का कार्य संपन्न कराया श्री गजानन मंदिर कमेटी में मौजूद रहने वाले व्यक्ति नाथू गिरी सोनी जी हाथीराम कैलाश पोखरिया चतराराम रामलाल प्रजापत कल्याण गुर्जर जितेंद्र सिंह कालू प्रजापत सहित गांव के युवा मौजूद रहे गजानंद जी महाराज के जयकारे के साथ और शुभकामनाओं के साथ विधिवत अक्षत रोली सभी के हाथ लगाकर नीम के पत्थर की स्थापन की इस मौके पर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।