राजीव गांधी पंचायती राज संगठन केकड़ी कार्यकारिणी का हुआ गठन
सरवाड़ 27 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़ ) सरवाड़ राजीव गांधी पंचायती राज संगठन केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया राजीव गांधी पंचायती राज संगठन केकड़ी के ब्लाक अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ भराई ने बताया कि क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की आम सहमति से संगठन के विभिन्न पदों का दायित्व सौंपा गया संगठन का उद्देश्य ग्रामीण विकास पंचायत राज को सशक्त बनाना तथा स्थानीय समस्याओं के समाधान के लिए जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के बीच सेतु का कार्य करना है ।

ब्लाक अध्यक्ष दशरथ सिंह राठौड़ भराई उपाध्यक्ष धनराज जाट भीमडावास उपाध्यक्ष महावीर बैरवा उपाध्यक्ष पोखर गुर्जर देवगांव महासचिव सुख लाल गुर्जर भराई महासचिव अम्बिका चरण सिंह राठौड़ कालेडा कृष्ण गोपाल महासचिव संदीप पाठक बघेरा महासचिव बाबूलाल चंदेल खवास सचिव सुरेश बैरवा भराई शिवराज गुर्जर निमोद सचिव , सचिव जगदीश बैरवा भीमडावास सचिव सुरेश गुर्जर निमोद सचिव कालूराम खटीक खवास प्रवक्ता धनराज सिंह राठौड़ परान्हेडा मीडिया प्रभारी दिलकुश गुर्जर भराई इस अवसर पर पदाधिकारियों ने संगठन को मजबूत बनाने गांव गांव में जनसंपर्क बढ़ाने तथा पंचायत स्तर पर जनहित मुद्दों को उठाने का संकल्प लिया संगठन का यह गठन ग्रामीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।