रबी फसल से किसानों को बंधी आस खरीफ फसल हुई थी चौपट
सरवाड़ 27 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ओम प्रकाश सिंह राठौड़) सरवाड़ क्षेत्र में जहां खरीफ फसल अतिवृष्टि से चौपट हो गई थी और किसानों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ा रबी फसल के लिए आर्थिक व्यवस्था कर जैसे तैसे रबी फसल की बुवाई की अब खेतों में सरसों की फसलें लहराने लगी और चना गेहूं जौ की फसलें भी बहुत अच्छी बढ रही है ।

किसानों को आशा है कि यदि किसी तरह की प्राकृतिक आपदा नहीं हुई तो इस फसल से राहत मिलेगी वहीं अच्छी वर्षा से खेतों की बुवाई में सिंचाई की तालाबों से सिंचाई नहीं होने से तालाब भरे हुए हैं अब तालाबों के पिछे तालाबों से सिंचित भूमि पिलाई जाएगी जब तालाबी जमीन की बुवाई होना संभव है लेकिन इसके आसार नहीं हैं जिससे तालाबों में जिन किसानों की जमीन है उनमें रबी फसल की बुवाई की संभावना कम है ।