कोमल कुमावत का सब-जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयन
मेवदाकला 27 नवंबर (केकड़ी पत्रिका) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवलिया खुर्द की छात्रा कोमल कुमावत ने खेल जगत में गांव का नाम रोशन किया है। कोमल का चयन 35वीं सब-जूनियर नेशनल कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक सोनीपत, हरियाणा में आयोजित की जा रही है।
प्रतियोगिता में कोमल अपने खेल कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। उसके चयन से विद्यालय परिवार के साथ-साथ ग्रामवासियों में भी हर्ष की लहर है। ग्रामीणों ने कोमल के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए गोल्ड मेडल जीतकर लौटने की आशा जताई है।विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं कोमल के कोच श्योजी राम मीणा के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए ग्रामवासियों एवं स्कूल परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।