2 December 2025

बिसुदनी बाँध जल वितरण समिति की विशाल बैठक 28 नवम्बर को बिसुदनी आंगनबाड़ी केंद्र पर होगी आयोजित

0
IMG-20251127-WA0010

कुशायता, 27 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गाँव बिसुदनी में धार्मिक तालाब के पास स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र बिसुदनी द्वितीय पर 28 नवम्बर 2025 को प्रातः 10:30 बजे बिसुदनी बाँध की जल वितरण समिति की विशाल बैठक आयोजित की जाएगी।

सिंचाई की व्यवस्था होगी तय

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह ने बताया कि बैठक की तैयारियाँ जोर-शोर से जारी हैं। उन्होंने बताया कि इस बैठक में बिसुदनी बाँध की दायीं नहर एवं बायीं नहर से रबी सीजन 2025-26 की सिंचाई व्यवस्था तय की जाएगी। किसानों की मांग के अनुसार सावर उपखंड अधिकारी डॉ. आस्था शर्मा की अध्यक्षता में नहरों को खोलने तथा जल वितरण की रूपरेखा पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इनकी रहेगी मौजूदगी

बैठक में बिसुदनी बांध अध्यक्ष जल उपयोगिता संगम, कमाण्ड क्षेत्र के काश्तकार, अधीक्षण अभियंता जल संसाधन वृत्त अजमेर, अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड प्रथम अजमेर, सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव, मत्स्य विभाग अधिकारी अजमेर, सिंचाई विभाग के सहायक व कनिष्ठ अभियंता, ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय की प्रशासक रसाल देवी खारोल, कृषि पर्यवेक्षक मनराज मीणा, गोरधा के कृषि पर्यवेक्षक रामदयाल मीणा, ग्राम पंचायत गोरधा की प्रशासक पपीता देवी मीणा, शिवराज खारोल, दायीं नहर के अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा (निवासी कीडवा का झोपड़ा), बायीं नहर के अध्यक्ष गोपाल बलाई (निवासी गोरधा) सहित जल वितरण समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे।

पिपलाज में नाहर सागर बाँध की विशाल बैठक भी 28 नवम्बर को

सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता कमल सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के नाहर सागर बाँध की विशाल बैठक का आयोजन 28 नवम्बर 2025 को दोपहर 2:15 बजे जल उपयोगिता संगम भवन, आमली में किया जाएगा। यहाँ भी रबी सीजन की सिंचाई वितरण व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page