विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत गोयला काग्रेस कार्यकर्ताओं ने एस आई आर टीम का किया सहयोग
कुशायता 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ,भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष गहन पुननिरीक्षण कार्यक्रम के तहत सरवाड़ क्षेत्र के ग्राम गोयला में आज कार्यक्रम में सहयोग किया ब्लाक कांग्रेस कमेटी सरवाड़ उपाध्यक्ष औम सिंह राठौड़ गोयला ईकाई अध्यक्ष हरदयाल रेगर बूथ अध्यक्ष रामरतन भाटी कांग्रेस के बी एल ओ खुम्म चंद रेगर सुरेंद्र जांगिड़ मनीष शर्मा ने मतदाता को जागरूक किया इस दौरान सुपरवाइजर रामप्रसाद माली बी एल ओ दिनेश कुमार त्रिलोक चंद पंचायत सहायक शिवराज रेगर उपस्थित थे सुपरवाइजर एवं बी एल ओ से जानकारी लेकर वंचित रहे मतदाताओं को बुला कर फार्म भरवाए कंजर समाज कालबेलिया समाज एवं अन्य समाज एवं महिलाओं को के वंचित मतदाताओं को बुलाया तथा औम सिंह राठौड़ ने मतदाताको को इस अभियान की महत्ता बताई सुपरवाइजर एवं बी एल ओ ने हाथों-हाथ फार्म भर कर लक्ष्य पूरा करने में जुटे हुए हैं इस मौके पर पूर्ण सिंह अब्दुल शमद कैलाश कंजर अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
