मसूदा विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावत ने की प्रातःकालीन जनसुनवाई,जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान का दिया आश्वासन
बिजयनगर/मसूदा 25 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह)
मसूदा विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह कानावत ने मंगलवार प्रातः अपने निवास पर नित्य जनसुनवाई की। जनसुनवाई में खरवा, रामपुरा, नाड़ी, रामगढ़ और मसूदा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन पहुंचे।
विधायक ने सभी व्यक्तियों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सुना और उनके निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कई मामलों में उन्होंने मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर बात कर निर्देश जारी किए।

विधायक कानावत ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान उनकी पहली प्राथमिकता है और जनसुनवाई के माध्यम से वे जमीनी स्तर पर लोगों के साथ सतत संवाद बनाए हुए हैं।
इस दौरान उपस्थित लोगों ने विधायक के तत्परता भरे रुख और संवेदनशीलता की सराहना की।