भगवान चार भुजा नाथ ने तुलसी के साथ खाये सात फेरे
कुशायता 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले गाँव सोकिया का खेड़ा स्थित बालाजी महाराज मंदिर में मंगलवार को तुलसी विवाह का भव्य आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।मंदिर के पुजारी सत्यनारायण वैष्णव ने बताया कि तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त सुबह 11:15 बजे निर्धारित किया गया।
इस अवसर पर सोकिया का खेड़ा स्थित चार भुजा मंदिर से भगवान चार भुजा नाथ की बारात बैंड-बाजों और नगाड़ों के साथ बालाजी महाराज मंदिर परिसर तक पहुँची।निर्धारित मुहूर्त 11:15 बजे भगवान चार भुजा नाथ द्वारा तोरण मारा गया, और इसके बाद भगवान चार भुजा नाथ व तुलसी का सप्तफेरा संस्कार विधि-विधान के साथ संपन्न हुआ।ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया तथा पूजा-अर्चना की विशेष व्यवस्थाएँ की गईं।
आयोजन के दौरान धार्मिक कार्यक्रम, भजन-कीर्तन व अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुति भी आयोजित की गईं। कार्यक्रम के अंत में सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।आयोजन में पुजारी सत्यनारायण वैष्णव, दुर्गा शंकर शर्मा, रामेश्वर दरोगा, रमेश मीणा, जगदीश मीणा, महावीर मीणा, ओम प्रकाश मीणा, शेतान दरोगा, मेवा लाल मीणा, रवि वैष्णव, हेमराज दरोगा, बाबूलाल मीणा, मनोज मीणा, चंदू प्रकाश शर्मा बडला, काना राम मीणा, श्री श्री 1008 प्रियदास जी महाराज, गोपाल मीणा सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।