धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350 वां शहीदी दिवस
बिजयनगर 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ तरनदीप सिंह) शहर में श्रद्धा, सेवा और सरबत दा भला की भावना के साथ भव्य आयोजन बिजयनगर तरनदीप सिंह ट्रस्ट श्री गुरु सिंह सभा बिजयनगर द्वारा सोमवार को गुरुद्वारा साहिब में धन धन श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस का आयोजन अत्यंत श्रद्धा, प्रेम, भक्ति और सेवा की भावना के साथ किया गया। पूरे गुरुद्वारे परिसर में शांति, सिमरन और गुरु महाराज की बाणी का अद्भुत संगम देखने को मिला।
गुरु तेग बहादुर साहिब जी का प्रेरक शहीदी इतिहास मानवता, धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वालेहिंद की चादर – श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जीने कश्मीरी पंडितों एवं समस्त मानव समाज के धर्म की स्वतंत्रता हेतु बलिदान दिया।निर्भयता, त्याग, करुणा और सत्य के मार्ग पर अडिग रहने की उनकी शिक्षा आज भी दुनिया को मानवता का संदेश देती है।उनकी शहादत इंसानियत के संरक्षण का विश्व स्तरीय उदाहरण है। समागम की शुरुआत : सहज पाठ साहिब जी की सेवा के साथ शहीदी दिवस पर शाम को सहज पाठ साहिब जी की सुखमयी समाप्ति से हुआ।
संगत ने बड़े अनुशासन और प्रेम के साथ इस पवित्र सेवा में भाग लिया। इसके उपरांत सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ, जिसने पूरे दरबार साहिब में आध्यात्मिक शांति, सुकून और गुरु बाणी का अमृत भर दिया। कीर्तन दरबार : बीबी हरप्रीत कौर द्वारा मधुर कीर्तनकीर्तन दरबार में बीबी हरप्रीत कौर ने अपने भावपूर्ण और मधुर शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया।कथा के दौरान उन्होंने गुरु तेग बहादुर साहिब जी के त्याग, शहीदी और उपदेशों को विस्तार से बताते हुए संगत को भाव-विभोर कर दिया।अटूट लंगर : सभी धर्मों के लोगों ने छका अटूट प्रसाददीवान के समापन पर गुरु महाराज का अटूट लंगर बड़ी श्रद्धा और प्रेम से वितरित किया गया।सभी धर्मों, सभी समाजों और सभी वर्गों के लोगों ने एक साथ बैठकर लंगर छका, जो सरबत दा भला के संदेश को जीवंत करता है।
मुख्य पदाधिकारी और संगत की उपस्थिति इस पावन अवसर पर उपस्थित रहे प्रधान हरगोविंद सिंह टुटेजा,संरक्षक व पूर्व पार्षद गुरुभेज सिंह टुटेजा,कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह टुटेजा,सचिव दिलप्रीत सिंह टुटेजा,गुरप्रीत सिंह टुटेजा, किरत सिंह टुटेजा,बलविंदर सिंह जोधा, सुरेंद्र जुनेजा,मलकीत सिंह, गगनदीप सिंह टुटेजा,पत्रकार तरनदीप सिंह टुटेजा,दुर्गा केलानी, लेखा आचार्य, दीपमाला जुनेजा,दिनेश वर्मा, राजवीर सिंह राठौड़, सुमन सिंह चौहान, हरजीत कौर,हरचरण कौर, मनजीत कौर, गुरप्रीत कौर ,भावना कौर, रजनी कौर आदि सदस्य तथा बड़ी संख्या में संगत के श्रद्धालु। अंत में पूरा कार्यक्रम अत्यंत श्रद्धा, अनुशासन, सेवा और भक्ति भाव के साथ संपन्न हुआ।जानकारी ट्रस्ट सचिव श्री दिलप्रीत सिंह टुटेजा द्वारा दी गई।