जिला प्रमुख पलाड़ा की पहल, जिले के सैकड़ों विद्यालयो में लगेगें वाटर कूलर
सावर/कुशायता 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाडा सदैव ग्रामीणजन व ग्रामीण क्षेत्रों के लाभों को सर्वोपरी रख कर कार्य करती है और नित नये नवाचारों को अपनाते हुऐ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करती है। जिला प्रमुख सदैव ग्रामीण क्षेत्रों के प्रवास के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को समस्या निवारण हेतु निर्देश भी प्रदान करती है ।
इसी क्रम में एक और नवाचार करते हुऐ जिला प्रमुख द्वारा जिले की करीब 110 विघालयो में वाटर कूलर स्थापित करने का निर्णय लिया है। जिला प्रमुख पलाड़ा द्वारा दिनांक 26.11.2025 को दोपहर 12.15 जिला परिषद परिसर में करीब 50 विद्यालयों जो पंचायत समिति किशनगढ, श्रीनगर, पीसांगन एवं अजमेर ग्रामीण के है, को प्रथम चरण में वाटर कूलर वितरण किये जायेगेें।
प्रथम चरण में यहां लगेंगे वाटर कूलर
राबाउमावि बरना ग्राम पंचायत बरना, शहीद प्रभुलाल चौधरी राबाउप्रावि बालापुरा ग्राम पंचायत काढा, राबाउमावि टिकावडा ग्राम पंचायत टिकावडा,राप्रावि चान्दना की ढाणी में ग्राम पंचायत सरगांव, राबाउमावि बांदरसिंदरी ग्राम पंचायत बांदरसिंदरी, राबाउप्रावि बुहारू ग्राम पंचायत बुहारू, श्री बद्रीनारायण दरगड राबाउमावि हरमाड़ा ग्राम पंचायत हरमाडा, राप्रावि ग्राम पेडिभाटा ग्राम पंचायत पाटन, राबाउमावि डीडवाडा ग्राम पंचायत डीडवाडा, राउमावि नोहरिया ग्राम पंचायत नलू, श्री एल.बी. राबाउमावि रूपगनगढ ग्राम पंचायत रूपनगढ, राउमावि भीलावट में ग्राम पंचायत भीलावट, राबाउप्रावि भदूण ग्राम पंचायत भदूण, राउमावि नोसल ग्राम पंचायत नोसल, राबाउमावि नोसल ग्राम पंचायत नोसल, राउमावि करकेडी ग्राम पंचायत करकेड़ी, राबाउप्रावि सिंगारा ग्राम पंचायत थल, राउप्रावि मानपुरा ग्राम पंचायत पनेर, राबाउप्रावि रलावता ग्राम पंचायत रलावता, राबाउप्रावि अमरपुरा ग्राम पंचायत अमरपुरा, कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय खातौली ग्राम पंचायत खातौली, राबाउमावि कुचील ग्राम पंचायत कुचील, राबाउप्रावि शिवाजीनगर किशनगढ ग्राम पंचायत किशनगढ़, राउमावि भटसूरी ग्राम पंचायत भटसूरी, राउमावि रामपुरा डाबला ग्राम पंचायत रामपुरा डाबला, राबाउप्रावि कल्पवृक्ष के सामने मांगलियावास ग्राम पंचायत मांगलियावास, राबाउमावि बस स्टैण्ड गोला ग्राम पंचायत गोला, राबाउमावि भवानीखेड़ा ग्राम पंचायत भवानीखेड़ा, राबाउप्रावि राजगढ़ ग्राम पंचायत राजगढ, राउमावि बाघसूरी में ग्राम पंचायत बाघसूरी, शहीद आलानूर रामावि बिठूर ग्राम पंचायत बिठूर, राबाउमावि न्यारा ग्राम पंचायत न्यारा, राबाउप्रावि तिहारी ग्राम पंचायत तिहारी, राबाउमावि रामसर ग्राम पंचायत रामसर, राउमावि खोरी ग्राम पंचायत खोरी, रा.महात्मा गांधी विद्यालय कडैल ग्राम पंचायत कडैल, राबाउमावि कडैल ग्राम पंचायत कडैल, राउमावि देवनगर ग्राम पंचायत देवनगर, ग्राम कंवलाई में राउप्रावि ग्राम पंचायत खोरी, राबाउप्रावि भांवता ग्राम पंचायत भांवता, राउमावि हासियावास ग्राम पंचायत बबायचा, राउमावि चाचियावास ग्राम पंचायत चाचियावास, राबाउमावि जी.जी.यू.पी.एस. चाचियावास ग्राम पंचायत चाचियावास, राबाउप्रावि अरडका ग्राम पंचायत अरडका, राउप्रावि खाजपुरा ग्राम पंचायत पालरा, राउमावि रेल्वे स्टेशन ग्राम पंचायत गेगल, राउप्रावि मदारपुरा ग्राम पंचायत रसूलपुरा, राउमावि नोलखा ग्राम पंचायत गोडियावास, राउमावि सेदरिया ग्राम पंचायत सेदरिया, राउमावि नारेली ग्राम पंचायत नारेली ,।
जिला प्रमुख अजमेर का ध्येय सदैव गरीब को गणेष मानकर सेवा करने का रहा है इस हेतु प्रत्येक सप्ताह जनसुनवाई व समीक्षा बैठक कर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को गति प्रदान करने व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने हेतु प्रयासरत रहती है इसी क्रम में गांव-गांव व ढाणी की स्कूलों के प्रस्ताव प्राप्त कर ग्रामीण क्षेत्र के बालक-बालिकाओं को भी प्रत्यक्ष लाभ पहुचाने हेतु जिला परिषद मद से स्वीकृत वाटर कूलर स्थापित करने का निर्णय लिया है।