418 करोड़ की जल जीवन मिशन परियोजना की समीक्षा, विधायक बोले- अब हर घर तक नल से जल पहुंचना तय
बिजयनगर 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह ) 25 नवंबर 2025 —आज मसूदा विधायक श्री वीरेंद्र सिंह कानावत ने जल जीवन मिशन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली।बैठक में 418 करोड़ रुपये की लागत से चल रही परियोजना की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली गई। परियोजना का कार्य तेजी से प्रारंभ हो चुका है अधिकारियों को किए आवश्यक निर्देश बहुत ही कम समय में हर घर तक नल से जल पहुंचाने का आश्वासन क्षेत्र में जल आपूर्ति को लेकर अब उम्मीदों में नई ऊर्जा- जल जीवन मिशन रफ्तार पकड़ चुका है।