जिला प्रमुख पलाड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण सभा एवं जिला आयोजना समिति की बैठक 2 दिसम्बर को
अजमेर 25 नवंबर (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा की अध्यक्षता में आगामी 2 दिसम्बर को दोपहर 1.15 बजे जिला परिषद सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राम प्रकाश ने दी। मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती रूद्रा रेणु ने बताया कि इसके साथ जिला आयोजना समिति की बैठक भी आयोजित होगी।