ज़िला बार एसोसिएशन, केकड़ी के तत्वावधान में 28 नवंबर को ‘ब्लैक डे’ मनाते हुए एक समर्थन रैली का आयोजन किया जाएगा।
केकड़ी 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी ज़िले की मांग को लेकर स्थानीय बार एसोसिएशन ने आंदोलन को तेज कर दिया है। ज़िला बार एसोसिएशन, केकड़ी के तत्वावधान में 28 नवंबर 2025 को ‘ब्लैक डे’ मनाते हुए एक समर्थन रैली का आयोजन किया जाएगा।
बार एसोसिएशन ने आमजन, व्यापारी वर्ग, सामाजिक संगठनों, युवाओं और जनप्रतिनिधियों से इस रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर ‘केकड़ी ज़िला बनाओ’ अभियान को मज़बूती देने की अपील की है।
एसोसिएशन का कहना है कि लंबे समय से ज़िले की मांग अधूरी पड़ी हुई है, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में सरकार के प्रति नाराज़गी और आक्रोश लगातार बढ़ रहा है। जनहित और प्रशासनिक सुविधा को देखते हुए केकड़ी को जल्दी से जल्दी ज़िला घोषित किए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई जा रही है।