एयरटेल मोबाइल टावर में लगी भीषण आग,जनरेटर व मशीनें हुई स्वाहा
भिनाय/बांदनवाड़ा 25 नवम्बर/केकड़ी पत्रिका/चंद्र प्रकाश टेलर) भिनाय कस्बे की आबादी के बीच स्थित एयरटेल मोबाइल टावर में सोमवार को भीषण आग लग गई। आस पास की बस्ती में रहने वालों की तत्परता से आग को फैलने से रोकने के चलते आबादी क्षेत्र के मकानों में किसी प्रकार की जान माल की हानी नहीं हुई।
क्षेत्रवासी मोहसिन जुलाहा ने बताया कि सोमवार को भिनाय गढ़ में लगे एयरटेल मोबाइल टावर में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया । आस पास रहने वाले लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर मिट्टी व पानी डालकर आग फैलने से रोक लिया। बाद में बिजयनगर से आये अग्नि शमन वाहन की सहायता से आग पर पूर्णतया काबू पाया गया। लेकिन तब तक टावर के पास रखा जनरेटर व मशीनरी जल कर राख हो गई। बहरहाल ग्रामीणों की तत्परता के चलते गंभीर हादसा होने से टल गया।