सरवाड़ :लिंक रोड से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाने की समझाइश
सरवाड़ 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) शहर के लिंक रोड से लेकर सरवाड़ बस स्टैंड तक बढ़ती यातायात समस्याओं को देखते हुए स्थानीय प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों से अतिक्रमण हटाने का निवेदन किया है।बताया गया कि आने वाले समय में बस स्टैंड से बसों का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, जिसके लिए मार्ग का सुगम और व्यवस्थित होना अत्यंत आवश्यक है।
अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण आमजन, विशेषकर वृद्धजन एवं महिलाओं को आवागमन में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसको ध्यान में रखते हुए व्यापारियों को स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाने की अपील की गई है, ताकि सरवाड़ की यातायात व्यवस्था सुचारू एवं सुरक्षित बनी रहे।स्थानीय निवासियों एवं व्यापारियों से आग्रह किया गया है कि किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें और शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित एवं बाधा-रहित बनाने में सहयोग प्रदान करें। –
ओम प्रकाश सिंह राठौड़ की रिपोर्ट