राम जानकी विवाह और अयोध्या में धर्म ध्वजा स्थापित होने के पावन पर्व पर हनुमंतेश्वर शिव बालाजी मंदिर में आयोजन
बिजयनगर 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम और माता जानकी के विवाह की विवाह पंचमी तथा अयोध्या धाम में विराजित रामलीला के भव्य मंदिर में शिखर पर धर्म ध्वजा फहराए जाने के पावन पर्व पर पाकिस्तानी स्टेशन रोड स्थित श्री हनुमंतेश्वर शिव बालाजी मंदिर में विशेष आयोजन किए गए। यह जानकारी देते हुए मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में विराजित राम दरबार की प्रतिमा का पुजारी राजेश द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया।

इसी क्रम में मध्यान्ह सवा बारह बजे विशेष आरती का आयोजन किया जाकर ठाकुर जी को भोग लगाकर श्रद्धालुओं को भोग का प्रसाद वितरित किया गया। संध्या काल में हनुमान जी महाराज की विशेष आरती के साथ प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रमेश शर्मा, अशोक बुलचंदानी, राकेश झालानी, मनोज स्वामी, विजय तिलोकानी, लविना बालचंदानी, मोहन सिंह, राजेश, नरेंद्र वर्मा, सीमा कुमारी, निशा कुमारी, राम स्वरूप शर्मा, प्रहलाद राय शर्मा सहित श्रद्धालु मौजूद रहे।