26 November 2025

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम संपन्न,भामाशाह किशन गोपाल पारीक ने जरूरतमंदों को भेंट किए ऊनी स्वेटर एवं कम्बल

0
IMG-20251125-WA0010

केकड़ी 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका/ दिनेश वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सेवा ओर संस्कार प्रकल्प के तहत सोमवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय चेच्याखेड़ा में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भामाशाह किशनगोपाल पारीक की विशेष उपस्थिति और सामाजिक सहयोग की भावना प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी रही।

शाखा सचिव रामनिवास जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं वंदे मातरम गीत के साथ किया गया। मंच पर मुख्य अतिथि भामाशाह किशनगोपाल पारीक के साथ शाखा सचिव रामनिवास जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल राठी एवं शिक्षाविद भागचंद पारीक उपस्थित रहे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापक चंद्रकला पारीक ने सभी अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया और विद्यालय के मनीष दाधीच द्वारा परिषद के पदाधिकारियों एवं अतिथियों का माल्यार्पण, दुपट्टा पहनाकर व तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ने परिषद के उद्देश्य एवं गतिविधियों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि “संपर्क, सहयोग, संस्कार, सेवा और समर्पण — यह पांच ध्येय वाक्य लेकर भारत विकास परिषद लगातार केकड़ी क्षेत्र में सामाजिक उत्थान की दिशा में कार्य कर रही है। गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम विद्यार्थियों में संस्कार, कृतज्ञता और गुरुजनों के प्रति सम्मान की भावना जागृत करने का सशक्त माध्यम है।”

भामाशाह किशनगोपाल पारीक का बड़ा योगदान रहा । कार्यक्रम के दौरान समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए भामाशाह किशनगोपाल पारीक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऊनी स्वेटर जर्सी भेंट की, जिससे शीत ऋतु में बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी।
यही नहीं, मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए ग्राम की पाँच जरूरतमंद महिलाओं को ऊनी कंबल भी भेंट किए गए। उनके इस सराहनीय सहयोग से विद्यालय व ग्रामीण समुदाय में अपार प्रसन्नता की लहर दौड़ गई। उपस्थित सभी शिक्षकों एवं ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ भामाशाह के सामाजिक दायित्व के इस अनूठे योगदान की प्रशंसा की।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें गुरु सम्मान व भारतीय संस्कृति के मूल्य प्रभावी रूप से प्रदर्शित हुए। कार्यक्रम के समापन पर अतिथियों ने विद्यालय परिवार व परिषद के सभी सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।


कार्यक्रम का सफल संचालन एवं समन्वयन पूरे समारोह का संयोजन एवं संचालन प्रकल्प प्रभारी महावीर पारीक ने प्रभावी ढंग से किया।
भारत विकास परिषद के इस आयोजनों ने न केवल बच्चों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी, बल्कि गुरु-शिष्य परंपरा व मानवीय संवेदना के मूल्यों को भी मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page