कृषि विभाग द्वारा पीकेवीवाई के तहत खवास में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण आयोजित
खवास 25 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका) ग्राम में माताजी मंदिर परिसर में कृषि विभाग द्वारा पीकेवीवाई (परंपरागत कृषि विकास योजना) के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सहायक कृषि अधिकारी अभय सिंह शक्तावत (कादेड़ा) द्वारा की गई।प्रशिक्षण में खवास, काचरिया, खेड़ी शंकर, बालापुरा, मेहरूकला सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के चयनित कृषकों ने हिस्सा लिया।कार्यक्रम में सेवानिवृत सहायक कृषि अधिकारी रतनलाल पारीक एवं बद्रीलाल जाट ने कृषकों को परंपरागत खेती के महत्व, जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, जीवामृत, बीजामृत जैसी तकनीकों पर विस्तार से व्याख्यान दिया तथा इन्हें अपनाने के लिए जागरूक किया।

कार्यक्रम से पूर्व स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक दिनेश गिरी गोस्वामी ने कृषकों की उपस्थिति का पंजीयन किया, जिसमें कुल 125 कृषकों ने भाग लिया। व्यवस्थाओं में गोपालपुरा कृषि पर्यवेक्षक आशाराम जाट ने सहयोग दिया।कृषकों ने योजना को अपनाने के प्रति उत्सुकता दिखाई। कार्यक्रम के अंत में सभी कृषकों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई तथा सभी आगंतुकों का अभिवादन कर कार्यक्रम संपन्न हुआ।
हंसराज खारोल की रिपोर्ट