हरिद्वार में मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण सम्पन्न, यज्ञोपवीत संस्कार के साथ हुआ समापन

बिजयनगर 09 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका/तरनदीप सिंह) स्वाभिमान भारत एवं पतंजलि योग समिति, जिला ब्यावर के कोषाध्यक्ष अमरचंद मूंदड़ा ने बताया कि हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में आयोजित मुख्य योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। ब्यावर से 12 सदस्यीय दल—अमरचंद मूंदड़ा, सुनील कुमार हरकुट, कन्हैयालाल शर्मा, सुरेश नारायण अग्रवाल, राजेंद्र कुमार चौहान, करण सिंह खंगारोत, महेंद्र सिंह कानावत, सुनील शर्मा, योगेश कुमार शर्मा, रमेश चंद्र पालीवाल, बाबूलाल साहू तथा नेमीचंद शर्मा—ने सहभागिता कर प्रशिक्षण पूर्ण किया।यह प्रशिक्षण स्वामी परमार्थ देव जी के संयोजन में आयोजित हुआ।
शिविर में डॉ. एन. पी. सिंह (सेवानिवृत्त IAS एवं चेयरमैन, भारतीय शिक्षा बोर्ड), डॉ. अनुराग वार्ष्णेय (पतंजलि रिसर्च फाउंडेशन), श्रीमती वेद प्रिया (उपकुलपति, पतंजलि विश्वविद्यालय), देवप्रिया जी (पतंजलि कृषि विभाग) एवं डॉ. कनक सोनी (प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ) ने अपने-अपने विषयों पर मार्गदर्शन प्रदान किया।स्वामी यज्ञ देव जी ने हवन द्वारा चिकित्सा पद्धति पर विशेष सत्र लिया। इस दौरान स्वामी रामदेव जी ने सभी प्रशिक्षार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि “योग, आयुर्वेद और स्वदेशी के माध्यम से ही भारत का स्वाभिमान पुनः प्रतिष्ठित हो सकता है।
”समापन सत्र में आचार्य बालकृष्ण जी ने प्रेरक उद्बोधन देते हुए प्रशिक्षार्थियों से अपने-अपने क्षेत्रों में अधिक से अधिक योग कक्षाएँ प्रारंभ करने और योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के प्रचार-प्रसार का आह्वान किया।कार्यक्रम का समापन यज्ञोपवीत संस्कार के साथ हुआ, जिससे सभी प्रशिक्षार्थियों को एक पवित्र एवं संस्कारपूर्ण रूप प्राप्त हुआ।