3 July 2025

पं.दीनदयालअंत्योदय सम्बल पखवाड़ा केम्प पिपलाज का सावर उप खण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने किया औचक निरीक्षण

0
IMG-20250702-WA0007

कुशायता, 05 जुलाई (केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर बुधवार को पंडित दीनदयाल अंत्योदय सम्बल पखवाड़ा योजना के अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया है।

सावर उप खण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने ओचक निरीक्षण किया गया शिविर के दोरान राजस्व विभाग द्वारा मोके पर अनेक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिली है।

कई प्रकरणों का समाधान किया

जिनमें सीमाज्ञान 0,4 नामांतरण 20, रास्ता से संबंधित प्रकरण 05,पटा 03, स्वामित्व कार्ड 44, मृत्यु प्रमाण पत्र 0, सामाजिक सुरक्षा पेशन सत्यापन 11, चिकित्सा विभाग द्वारा यूडीआई कार्ड लंबित आवेदन 05 जारी किए गए । यूडीआई कार्ड 0 पी एम जे ए वाई जांच केवाईसी किए गए व्यक्ति 9 वितरण किए पी एम जे ए वाई 0 विभाग द्वारा पशु चिकित्सा बडे जानवर 86 छोटे जानवर254 टीकाकरण गलघोट 240 लगडा बुखार 180 मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के स्वास्थ्य प्रमाण पत्र 2 कुल लाभान्वित पशु पालक 45 | ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारो को खिचवा गया 02 विधुत पोल को सही किया गया 01 तारो के सम्पर्क में आने वाले पेड पोधो की छगाई करवाई गई 20 कृषि विभाग द्वारा ज्वार 05उडद 20 मिनिकिट का वितरण किया गया है|

कार्मिकों को किया निर्देशित

सावर उप अधिकारी श्रध्दा सिह ने ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर शिविर का ओचक निरीक्षण किया गया साथ ही मोके पर मोजूद राजस्व अधिकारीयों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए | उन्होंने शिविर में आए आमजन से संवाद कर समस्याओं भी सुनी और त्वरित समाधान के लिए संबंधित कार्मिकों को निर्दशित किया गया ।

सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव ने बताया कि इस के शिविर ग्रामीणों को घर के पास ही राजस्व सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है| उन्होंने आमजन से अपील की की वे इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाए| ग्रामीणों ने शिविर की व्यवस्थाओं ओर तत्परता के लिए प्रसाशन का आभार व्यक्त किया गया है|

इनकी रही मौजूदगी

शिविर में केकड़ी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं केकड़ी पंचायत समिति के पुर्व सरपंच संग के अध्यक्ष शैलेंद्र सिह शक्तावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु गुप्ता , अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेमीचंद खटीक, सहायक विकास अधिकारी सत्यनारायण बैरवा, गिरदावर सत्यनारायण मीणा पटवारी शिवराज गुजर पटवारी प्रधान मीणा, ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय के सरपंच रिया शक्तावत , ग्राम विकास अधिकारी राहुल बैरवा कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट , प्रेमचंद मेहर, विधुत विभाग के कनिष्ठ अभियता संज सिंघल, लाईन मेन मंयक वैष्णव, मुकेश कुमार रेगर,जलदाय विभाग के सहायक अभियता विनोद कुमार कटारिया, कनिष्ठ अभियता दीपक कुमार शर्मा, हंसराज खारोल कुशायता, राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलाज स्कूल के प्रधानाचार्य पी, ई, ई, ओ, राजेन्द्र पाराशर,, जल संसाधन विभाग कनिष्ठ अभियता कमल सिह, कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी दयाल राम मीणा, कृषि पर्यवेक्षक सुशीला देवी कीर, वन विभाग से बबली मीणा, खादय रसद विभाग से सत्यनारायण वैष्णव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलाज के डॉक्टर सौरभ बचानी, मनोज मीणा नर्सिंग ऑफिसर ए, एन, एम, चंद्रकांता धाकड़ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अजय पाल सिंह पशुपालन विभाग के डॉक्टर रूही मीणा, पशुधन निरीक्षक मनराज मीणा पशु धन परिचर किशन मीणा, जनजाति क्षेत्रीय विकास विकास प्रेम चन्द मेहर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विमान से प्रवीण, महिला अधिकारिता विभाग से सुशीला पारीक, राजीविका विभाग प्रहलाद मीणा फिरदोस बानो उप सरपंच सावरी गुजर सावरा गुजर, मुकेश कुमार कुमावत, वार्ड पंच छोटू कुमावत, शैतान गुजर, महावीर रेगर (चोमू) ई-मित्र संचालक सोजीराम जांगिड़ सावर पंचायत समिति सदस्य सुशीला देवी सोलकी, परमेश्वर सिंह सोलंकी पप्पू नाथ योगी आदि मोजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page