13 July 2025

पुलिस थाना सावर की प्रभावी कार्यवाही, दो वर्ष से फरार एक अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट तस्कर गिरफ्तार

0
IMG-20250625-WA0011

सावर 25 जून केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा आईपीएस द्वारा समस्त थाना अधिकारी जिला अजमेर को अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई निर्दशित किया गय था।जिस पर सोराज मल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी तथा हरीश शर्मा वृताधिकारी वृतअधिकारी केकड़ी के निकटतम सुपरविजन में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अपराधियों की धरपकड़ प्रभावी कार्रवाई करने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा उप निरीक्षक पुलिस थाना सावर के नेतृत्व में घटित टीम ने कार्रवाई करते हुए प्रकरण संख्या 179/2023 पुलिस थाना सावर में 02 वर्ष से फरार अभियुक्त नारायण लाल गवारिया को गिरफ्तार किया गया है।

घटना का विवरण,

दिनांक 10.09.2023 को पुलिस थाना सावर पर सुचना मिली की एक ऑलटो कार वाले ने शाहपुरा गेट के पास गाय के टक्कर मार दी और कार छोड़कर मोके से भाग गया ।आदि इतना थाना प्रभारी मानवेन्द्र मय जाप्ता घटनास्थल शाहपुर गेट पर पहुंचा जहां पर एक ऑलटो कार नंबर आरजे 06 सीसी 5458 खड़ी हुई मिली मौके पर कार चालक नहीं मिला। ऑटो कर नंबर राज 06 सीसी 5458 को चेक किया गया तो कर में चार प्लास्टिक के कट्टे मिले जिन में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट भरा हुआ था |

ऑटो कर नंबर आरजे 06 सीसी 54 58 में मिले चारों कट्टों में अवैध मादक पदार्थ 78.00 किलोग्राम होना पाया गया है| जिस पर अवैध मादक पदार्थ से भरे हुए चारों कटटे एवं ऑलटो का नंबर आरजे 06 सीसी 5458 को जप्त किया गया| घटना के संबंध में प्रकरण संख्या 179 / 2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट दर्ज किया गया है| प्रकरण में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट तस्कर नारायण लाल गवारिया पुत्र कन्हैया लाल उर्फ खाना जाति गवारिया उमर 29 वर्ष निवासी त्रिवेणी चौराहा पोस्ट खाचरोल पुलिस थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा हाल बरून्दनी पुलिस थाना बीगोद जिला भीलवाड़ा राजस्थान जो पिछले दो वर्ष से ही प्रकरण दर्ज होने के बाद फरार चल रहा था ।काफी तलाश के बावजूद भी अभियुक्त नारायण लाल कांवरिया की पतरासी नहीं चल पा रही थी।अभियुक्त नारायण लाल गवारिया अलग-अलग स्थानो पर रहकर अपनी पहचान छुपाकर रह पा रहा था की गंभीरता को देखते हुऎ अवैध मादक पदार्थ तस्कारी पर रोकथाम चलाये जा रहे जिला स्तरीय अभियांन के तहत अधिकारी थाना सावर के नेतृत्व में गठित टीम ने आसुचना संकलन कर तकनीकी मदद से फरार अभियुक्त नारायण लाख गवारिया को दस्तयाब किया गया है| अभियुक्त नारायण लाल गवारिया से गहनता से अनुसंधान किया गया है।

अभियुक्त नारायण लाल गवारिया द्वारा अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्करी में संलिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया है| अभियुक्त नारायण लाल गवारिया से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्ट कय विक्रय के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है|

गिरफ्तारी अभियुक्त का नाम पता,

नारायण लाल गवारिया पुत्र कन्हैयालाल गवारिया उर्फ खाना जाति गवारिया उम्र 29 वर्ष निवासी त्रिवेणी चौराहा पोस्ट खाचरोल पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाड़ा, हाल बरून्दनी पुलिस थाना बिगोद जिला भीलवाड़ा।

कार्यवाही टीम सराहनीय भूमिका,

बनवारी लाल मीणा उनि. अधिकारी थाना अधिकारी पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, छोटु राम पुलिस थाना सावर जिला अजमेर, शिवप्रकाश पुलिस थाना सावर जिला अजमेर,विजय पुलिस थाना सावर जिला अजमेर,प्रदीप कानि2736 थाना सावर जिला अजमेर, रमेश मीणा कानि2455 पुलिस थाना सावर जिला अजमेर|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page