ग्राम पंचायत गोरधा में नरेगा योजना अंतर्गत नर्सरी निर्माण कार्य की शुरुआत

कुशायता,17 मई (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय पर शनिवार को नरेगा योजना के अंतर्गत नर्सरी निर्माण कार्य शनिवार को शुरुआत की गई है|ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ग्राम विकास अधिकारी किशन माली,कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा ने बताया शनिवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के नरेगा योजना के अंतर्गत नर्सरी निर्माण कार्य गोरधा में शुरुआत की गई है|
नरेगा योजना के अंतर्गत नर्सरी निर्माण कार्य गोरधा मुख्यालय पर 1800 पोधो का बीज द्वारा पोधा तैयार किया जाएगा| ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा, कनिष्ठ सहायक दवेन्द वर्मा, उप सरपंच लादूराम मीणा सरपंच प्रतिनिधि सावन लाल मीणा वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी ईमित्र संचालक शैलेंद्र सिंह शक्तावत मूलचंद बलाई, मुकेश कुमार रेगर, मुकेश मीणा शैतान सिह दरोगा रमेश मीणा, गोपाल बलाई, बालकृष्ण जैन आदि मोजूद थे|