श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में दुर्गा अष्टमी एवम् रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम से मनाया

केकड़ी 05 अप्रैल(केकड़ी पत्रिका) शहर के अजमेर रोड स्थित श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में शनिवार को दुर्गा अष्टमी एवम् रामनवमी पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया।
कन्या पूजन कर लिया आशीर्वाद
संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे एवं मधु दुबे द्वारा दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में दुबे परिवार द्वारा 701 कन्याओं को पूजन कर भोजन परसादी करवाई गई । सचिव द्वारा नवरात्र तथा माता दुर्गा की पूजा की महता पर प्रकाश डाला गया बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अध्यापिका खुशी साधु द्वारा मंत्रोचार के साथ श्री राम की कथा का उच्चारण बड़े मनमोहन ढंग से किया गया साथ ही पूजा कंवर द्वारा भाषण सीमा डामोर द्वारा नृत्य बीए बीएड द्वितीय वर्ष से मंशा कुमारी बैरवा द्वारा भजन मुस्कान बैरवा इशिका जैन द्वारा माता रानी के भजनों की प्रस्तुति दी गई।

झाकियां सजाई गई
कार्यक्रम का आकर्षण बीए बीएड प्रथम वर्ष की छात्रा अध्यापिका विशाखा आचार्य द्वारा दुर्गा माता रानी की झांकी का रूप बड़े ही आकर्षण का केंद्र रहा । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामलाल वर्मा द्वारा सभी का धन्यवाद ज्ञापित करके कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई कार्यक्रम का संचालन कोमल पायक अक्षिता दीपाक्षी भारती खुशी जांगिड़ ने किया श्री ब्रह्मानंद शर्मा भागचंद विजय अनीता धाकड़ छोटू लाल खटीक प्रेमलता जोशी, महावीर वर्मा,रामलाल माली, सीमा पांचाल,सोनू कुमार खटीक,प्रहलाद खारोल, रजनी,जीवराज उपस्थित रहे।
