ब्रह्माणी माता शक्तिपीठ पर कन्या पूजा का हुआ आयोजन, सैकड़ो की संख्या में पहुंच रहे हैं भक्तगण

बघेरा 05 अप्रैल (केकड़ी पत्रिका न्यूज) कस्बे में काली पहाड़ी की तलहटी पर ब्रह्माणी माता शक्तिपीठ धाम पर नवरात्रों में भक्त जनों का तांता लगा हुआ है शनिवार को अष्टमी का पर्व होने के कारण सैकड़ो की संख्या में भक्तजन माता के दर्शन के लिए काफी भीड़ देखी गई।

भक्तगण माता के भजनों पर नाचते गाते और झूमने देखे जा सकते है साथ ही कहीं सवामणि करने वाले भक्तिगणों का तांता लगा हुआ है इस कारण मेले सा माहौल नजर आने लगा है।

माता के मंदिर में नवरात्रों के पावन पर्व पर चले विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान और कार्यक्रमों के चलते शनिवार को अष्टमी के पर्व पर कन्या पूजन का आयोजन किया गया जिसमें कन्या पूजन पैर धोने की होड़ सी लगी रही।

ब्रह्माणी माता विकास समिति के अध्यक्ष श्री गोविंद सिंह जोधा ने बताया कि ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा कन्याओं का पूजन कर उन्हें माता की चुनरी ओढ़ा कर रहे कन्याओं के पैर धोकर प्रणाम किया और उन्हें सम्मान पूरक भोजन करवाया साथ ही माता की तस्वीर भेंट की गई। इस अवसर पर ब्राह्मणी माता विकास समिति के कार्यकारिणी सदस्यों सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
