श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में नोकुंडीय महायज्ञ और प्रतिमा स्थापना की तैयारियां तेज महायज्ञ में अधिक से अधिक भागीदारी के लिए गांव-गांव पहुंचाया जा रहा निमंत्रण

केकड़ी 24 मार्च(केकड़ी पत्रिका) श्री राम धाम संत सेवा आश्रम चौसला कॉलोनी मेवदाकला में में आगामी 19 अप्रैल से 25 अप्रैल 2025 तक आयोजित होने वाले नोकुंडीय महायज्ञ एवं प्रतिमा स्थापना समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं।

आश्रम से जुड़े भक्तों की टोली विभिन्न गांवों में जाकर श्रद्धालुओं को यज्ञ में शामिल होने का आमंत्रण दे रही है।महायज्ञ के आयोजक महंत रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में यह धार्मिक आयोजन भव्य रूप से संपन्न होगा।

इस अवसर पर शनिशीला, खाल के हनुमान जी एवं शिव परिवार की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा भी की जाएगी। महायज्ञ को सफल बनाने के लिए आश्रम से जुड़े धर्मप्रेमी अलग-अलग दल बनाकर आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं।
गांव-गांव भेजा जा रहा आमंत्रण
महायज्ञ की जानकारी एवं निमंत्रण पहुंचाने के लिए भक्तों ने बघेरा, देवलियाखुर्द, हिसामपुर, नासिरदा, थली मोड़, सलारी, कुमावतो का नया गांव, रूप निवास, मानखंड, सूरी माता गंगा निवास, चौसला कॉलोनी, मेवदाकला, छाबड़िया, चेच्या का खेड़ा, केकड़ी सहित आसपास के गांवों में भ्रमण किया। ग्रामीणों को निमंत्रण पत्र एवं पीले चावल ठाकुर जी महाराज को भेंट कर यज्ञ में अधिक से अधिक भाग लेने का आग्रह किया गया।

प्रशासनिक एवं सामाजिक हस्तियों को भी भेजा न्योता
महायज्ञ के निमंत्रण को व्यापक स्तर पर प्रसारित करने के लिए क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रशासनिक एवं सामाजिक पदाधिकारियों को भी आमंत्रण दिया गया। इनमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर केकड़ी चंद्रशेखर भंडारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता भीम सिंह मीणा, केकड़ी नगर परिषद के आयुक्त मनोज कुमार मीणा, उपकोष कार्यालय के उपकोष अधिकारी, पेंशनर समाज के अध्यक्ष, पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं केकड़ी कोर्ट कैंपस अध्यक्ष मनोज अहूजा प्रमुख रूप से शामिल हैं।

धर्म प्रेमियों से तन-मन-धन से सहयोग की अपील
महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा कि यह आयोजन आध्यात्मिक upliftment का एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने धर्मप्रेमियों से तन, मन और धन से सहयोग कर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की।श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में होने वाले इस महायज्ञ एवं प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना हुआ है।