केकड़ी को मिली विशेष सौगात

Oplus_131072
केकड़ी 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका ) विधानसभा में केकड़ी क्षेत्र के विकास के लिए दो प्रमुख घोषणाएँ की गईं
1. राजस्व अपील न्यायालय कैंप कोर्ट की स्थापना इससे राजस्व संबंधी मामलों का निपटारा स्थानीय स्तर पर तेजी से हो सकेगा।
2. 42 करोड़ की लागत से MDR सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री ने हरपुरा, खुमारिया, हिंगोनिया, लल्लाई, भाटोलाव, सरवाड़, जडाना, खंगरा, सातोलाव और खिरियां खुर्द-नागोला तक मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड (MDR) निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपये स्वीकृत किए। यह सड़क ग्रामीण क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी और आवागमन सुगम होगा। विकास को मिलेगी गतिमुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ये घोषणाएँ प्रदेश के नवगठित जिलों और केकड़ी क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में मील का पत्थर साबित होंगी। इससे शिक्षा, प्रशासन और परिवहन के क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा।