हनुमान चालीसा के पाठ का हुआ वाचन

मेवदाकला 9 मार्च (केकड़ी पत्रिका) श्री राम धाम सन्त सेवा आश्रम खाल के हनुमान जी महाराज चौसला कॉलोनी, मेवदाकला में रविवार को संगीतमय हनुमान चालीसा के पाठ का पठन अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व सन्त रघुवीर दास महाराज के सानिध्य में किया गया। आयोजन समिति के प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारम्भ में भगवान बजरंग बली के चित्र पर वैदिक मन्त्रोचारण के साथ माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर 108 आसन पर हनुमान चालीसा पाठ का संगीतमय वाचन कर शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद भीलवाडा के जिलाध्यक्ष चेतन जैन ने हिंदुओं को जागृत करते हुए हनुमान चालीसा पाठ करने एवं हिंदू संस्कृति को बचाने के लिए प्रेरित किया। जैन ने कहा कि भारत हमारी माता है और इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है हर भारतीय को अपनी भारत मां एवं अपने देश की रक्षा करनी चाहिए। हम सब मिलकर हिंदुत्व की बात करें। जैन ने मौके पर ही हनुमान चालीसा केंद्र बनाने के लिए आसपास के गांव से आए भक्तगणों को शपथ दिलाई। इस मौके पर आसपास के गांव के कई भक्तगण ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया।