ग्राम पंचायत पिपलाज मुख्यालय पर दूसरे दिन भी फार्मर रजिस्ट्री शिविर का हुआ आयोजन

कुशायता, 18 फरवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकतवर्ती ग्राम पिपलाज में मंगलवार को सावर उपखण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने लगातार दूसरे दिन भी एग्री स्टेट योजना के तहत आयोजित फॉर्म रजिस्टर शिविर का निरीक्षण किया।
उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए,उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र किसानों तक पहुंचना चाहिए उन्होंने कहा कि किसानों की किसी प्रकार की सुविधा नही हो इसके लिए शिविर की व्यवस्थाओं को और प्रभावित चलाया जाए निरीक्षण के दौरान उन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए के अधिक से अधिक किसानों तक इस योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाए |

उन्होंने बताया कि किस आईडी के माध्यम से किसानों को बिना अतिरिक्त दस्तावेज सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ मिल सकेगा| मात्र किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि मुख्यमंत्री किसान सम्मन निधि जैसी योजना योजनाओं से स्वत जुड़ सकेंगे| साथ ही किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य फसल खरीद और बीमा प्रक्रियाओं को भी डिजिटल माध्यम से सरल एवं त्वरित बनाया जा सकता है| शिविर के दौरान किसानों को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई है उन्होंने योजनाओं कॉल लाभ लेने के लिए प्रेरित किया| जिसको लेकर किसानों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
शिविर में इनकी रही मौजूदगी
शिविर में सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव,विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा,, गिरदावर सत्यनारायण मीणा,सरपंच रिया शक्तावत,ग्राम विकास अधिकारी देवी सिह कनिष्ठ सहायक पुखराज जाट कृषि प्रवेश शक सुशीला कीर ,पटवारी लोकेश कुमार मीणा गोरधा, पटवारी प्रधान मीणा आमली शिवराज गुजर पिपलाज ,मुनेश मीणा कुशायता, पशुपालन विभाग के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी डॉक्टर रूही मीणा, राजकीय पशु चिकित्सा केंद्र पिपलाज पशुधन निरीक्षक मनराज मीणा ,सहकारिता विभाग के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड पिपलाज मुख्यालय व्यवस्थापक विष्णु कुमार जांगिड़,आसाराम लोहार ,हरि सिंह मीणा, ऊर्जा विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुभाष चंद्र मीणा पिपलाज लाईन मेंन मंयक वैष्णव, मुकेश रेगर, समाज कल्याण विभाग मोहम्मद असलम सूचना सहायक, ई-मित्र संचालक सोजी राम जांगीड, स्वास्थ्य केंद्र पिपलाज मुख्यालय के ए एन एम, चंद्रकांता धाकड़ नसिंग ऑफीसर मनोज मीणा, सावरा रेगर, सुनिल कुमार खाती, उप सरपंच सावरी देवी गुजर, सावरा गुजर, वार्ड पंच छोटू लाल कुमावत बजरंग जैन महावीर रेगर प्रकाश कीर, शैतान गुर्जर पप्पू नाथ योगी रामपाल मेघवंशी, भागचन्द धाकड़, सावर पंचायत समिति के सदस्य सुशीला देवी सोलकी, परमेश्वर सिंह सोलंकी आदि मौजूद थे|