सावर विकास अधिकारी ने नरेगा कनिष्ठ सहायक को जारी किया नोटिस

कुशायता,15 फरवरी(केकड़ी पत्रिका न्यूज/हमाराज खारोल) सावर पंचायत समिति के विकास अधिकारी चिरजी लाल वर्मा द्वारा ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर चल रही नरेगा श्रमिकों की कार्य स्थल पर जाकर एन. एम.एम.एस. एप की मोनेटरिग किये जाने पर 12 फरवरी को कार्यों की मस्टररोल में उपस्थित एन.एम.एम. एस.एप पर नरेगा श्रमिकों की फर्जी मेट द्वारा उपस्थित दर्ज किए जाने पर ग्राम पंचायत कुशायता के कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह चोहान नोटिस जारी किया गया है|
12 फरवरी को विभिन्न कार्यों की मस्टररोल में उपस्थित फर्जी मेट द्वारा उपस्थित दर्ज की गई है जो कि आपकी मोनेटरिग निरीक्षण की भारी कमी पाई जाने पर यह नोटिस जारी किया है
नोटिस के अनुसार कार्यों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है जिससे फर्जी मेट द्वारा उपस्थित दर्ज की गई है जो कि कार्य के प्रति लापरवाही का धातक है|
उक्त संबंध में अपना कोई कारण रखते हैं तो अधोहस्ताक्षरकर्ता को तीन दिवस में अवगत करवाने का कहा गया है अन्यथा उक्त कृत्य का दोषी मानते हुए उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।।