मातृ-पितृ दिवस पर जीवन में माता पिता का जीवन में बताया महत्व,संस्कारों को जीवन में अपनाने पर दिया जोर

बघेरा 14 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/ललित नामा) कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार 14 फरवरी की संस्था प्रधान छोटे लाल रेगर की अध्यक्षता में भारतीय संस्कृति की पुनस्थापना के तहत राजस्थान सरकार की अभिनव पहल मातृ पित् दिवस का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों के माता-पिता भी विद्यालय में मौजूद रहे ,इस मौके पर छात्र छात्राओं द्वारा माता-पिता का पूजन कर आर्शीवाद लिया ।
प्रधानाचार्य द्वारा मातृ पितृ दिवस का महत्व बताते हुए छात्रों को मन लगाकर अध्ययन करने की सलाह दी।
राकेश, दिनेश जैन ने मातृ-पितृ दिवस पर अपने विचार रखे । इस कार्यक्रम में अध्यापिका श्रीमती वन्दना नामा व मोना नरूका ने सहयोग प्रदान किया।इसू कार्यक्रम के दौरान अध्यापक व अभिभावक उपस्थित रहे।