माता पिता का चरण वंदन कर मनाया मातृ पितृ दिवस

केकड़ी 14 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/अंबालाल गुर्जर,हंसराज खारोल)लायंस क्लब केकड़ी द्वारा मां भारती उच्च माध्यमिक विद्या निकेतन केकड़ी में माता-पिता चरण वंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रांतीय सभापति एवं क्लब प्रशासक लॉयन एस एन न्याति ने कहा कि पुत्र व पोते में संस्कार होने पर ही जीवन में बुढ़ापा खुशी से व्यतीत हो सकेगा। उन्होंने कहा कि मातृ पितृ का सम्मान ही भगवान प्राप्ति का साधन है।
क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुरारी गर्ग, मेंबर सर्विस चेयरपर्सन दिनेश गर्ग कोषाध्यक्ष भागचंद मूंदड़ा ने भी अपने विचार रखें। इस मौके पर 72 माता-पिता के छात्रों ने माता-पिता के चरण धोकर, तिलक लगाकर, पूजा कर माला पहनाकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संस्थान के सचिव भारत भूषण दाधीच, प्रधानाचार्य मुकेश जांगिड़ ने सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में अध्यापक राजाराम डांगी, दिनेश साहू गजेंद्र शर्मा, कृष्ण मुरारी निमावत, कांता मेघवंशी, निशा जैन, लाली शर्मा अशोक माथुर, ममता डीडवानिया नीतू विजय, मुस्कान एवं मीनाक्षी सोनी ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
@ हंसराज खारोल