जांगिड़ समाज ने धूमधाम से मनाया विश्वकर्मा जयंती पर्व

केकड़ी 10 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) श्री विश्वकर्मा मंदिर जांगिड़ विकास समिति केकड़ी के तत्वाधान में श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया इस अवसर पर प्रतिभा सम्मान एवं सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन भी किया गया जिसमें आसपास के सभी समाज बंधुओ ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया श्री विश्वकर्मा मंदिर केकडी में नवयुवक मंडल द्वारा जयंती की पूर्व संध्या पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक श्री बंशीलाल की जा एवं मंदिर अध्यक्ष श्री भंवरलाल सावलोदिया मंत्री सुशील निशान कोषाध्यक्ष श्री जगदीश जी जायलवाल रामेश्वर जी सीलक नाथू लाल जी किजा ओम जी कीजा महावीर जी मालोदिया सत्यनारायण जी खराकाटिया मनीष गोठड़ीवाल रामराज बरानिया जितेंद्र कीजा ,बड़ी संख्या में सहित उपस्थित रहे।इस अवसर पर नवयुवक मण्डल के चुनाव एव नई कार्यकारिणी गठित की गई ।