बिसुदनी के मर्हिष केशव विधा पीठ विद्यालय में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम कल

कुशायता, 07 फरवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी के महर्षि केशव विधापीठ विद्यालय परिसर में शनिवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाध्यापक हुक्मीचंद मीणा ने बताया कि इस समारोह की तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।