ग्राम पंचायत गोरधा में ठेकेदार द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई एवं नालियों की साफ सफाई का कार्य शुरू

कुशायता 04 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम गोरधा में मंगलवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ठेकेदार द्वारा साफ सफाई एवं नालियों की साफ सफाई का कार्य शुरू किया ।
वार्ड पंच सुरेश बलाई ने बताया कि इस सफाई अभियान के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम के मुख्य बाजार, बस स्टैंड,बाला जी मन्दिर परिसर में,राजीव गांधी सेवा केन्द्र, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने, जैन मोहल्ला,बलाई मोहल्ला बाजार,ग्राम सेवा सहकारी समिति, पटवार घर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने और बलाई मोहल्ला में में नालियों की साफ सफाई की गई।
इस मौके पर ग्राम के पटवारी लोकेश कुमार मीणा, रामप्रसाद मेघवंशी, गोपाल मेघवंशी, गणराज मेघवंशी, प्रहलाद मेघवंशी, केकड़ी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य देवेंद्र मेघवंशी,पेमाराम, मुकेश मेघवंशी, नरसिंह मेघवंशी, मूलचंद मेघवंशी, गोपाल मीणा, हरि सिंह मीणा,वार्ड पंच सुरेश बलाई,पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, हीरा लाल मीणा, महावीर मीणा, हेमपुरी, बाबूलाल मीणा,मिश्रीलाल मीणा, मोटू, चेतन मेघवंशी, मिश्रीलाल मीणा, अर्जुन लाल मीणा, रमेश सेन,भवानी राम मीणा, मोहन बलाई, गोपाल मेघवंशी,रामप्रसाद मेघवंशी,बाला जी महाराज के पुजारी रघुवीर वैष्णव, सियाराम वैष्णव, पुर्व वार्ड पंच भंवर लाल मीणा, उप सरपंच लाडू राम मीणा,सोहन मीणा,ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के विकास अधिकारी राहुल बैरवा, सरपंच पपिता देवी मीणा, साहिल मीणा, बाबु लाल मीणा, सुनिल सेन अनिल सेन आदि मोजूद थे|