पीएम श्री राउमावि में स्वास्थ्य केम्प की जागरूकता हेतु स्वास्थ्य रैली का आयोजन

केकड़ी 01 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) शहर के पीएम श्री राउमावि में स्वास्थ्य केम्प की जागरूकता हेतु स्वास्थ्य रैली का आयोजन किया गया। प्रभारी विनोद कुमार जैन ने बताया कि मुख्य अतिथि विष्णु शर्मा ,मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी केकड़ी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने हेतु प्रेरित किया।रैली विधालय परिसर से प्रारंभ होकर पुलिस थाना, नगर परिषद, बीजासन माता मंदिर होते हुए, रोडवेज बस स्टैंड होकर पुनः विधालय परिसर में समापन हुआ।
प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने भी रैली को संबोधित किया। पीएम श्री योजना के तहत विधालय के छात्र-छात्राओं का तीन दिवसीय स्वास्थ्य कैम्प दिनांक 3 फरवरी से 6 फरवरी तक राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के विशेषज्ञ चिकित्सकों के सानिध्य में विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।रैली में उपप्राचार्य गिरिश चंदेल, गुलाब मेघवंशी,मदन मोहन परेवा,जुगल किशोर,ऋतू पाराशर , राजेन्द्र जैन,अंशु माथुर आदि शिक्षकों ने सहयोग किया।