बघेरा में आयोजित हुई नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय पी ई ईओ स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला

बघेरा 30जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज/ललित नामा) साक्षरता एवं सतत शिक्षा विभाग केकड़ी द्वारा गुरुवार 30 जनवरी को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बघेरा में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत एकदिवसीय पी ई ई ओ स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के प्रधानाचार्य छोटू लाल जी रेगर एवं उप प्रधानाचार्य राजेंद्र पंवार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए प्रेमलता माली लेक्चर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता साक्षरता प्रभारी मोना नरूका ने की कार्यशाला का प्रारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यशाला में सभी पी ई ई ओ स्तर विद्यालय के सभी साक्षरता प्रभारी एवं स्वयंसेविक शिक्षको प्रशिक्षण दिया गया ।

इस अवसर पर बघेरा साक्षरता प्रभारी मोना नरूका ने उल्लास कार्यक्रम के उद्देश्यों को हासिल करने के लिए सभी प्रभारी को मिशन मोड में कार्य करने का आहान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रधानाचार्य ने सभी प्रभारी को साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी देते हुए डिजिटल साक्षरता वित्तीय साक्षरता कानूनी साक्षरता जीवन कौशल के उद्देश्यों के बारे में विशेष जानकारी दी।
साक्षरता प्रभारी मोना नरूका ने उल्लास ऐप पर असाक्षरों को चिन्हित एवं पंजीकरण के संबंध में जानकारी दी। उप प्रधानाचार्य राजेंद्र पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किया आज के युग में शिक्षा कितनी जरूरी है मुख्य उद्देश्यों पर जानकारी दी।
प्रेमलता माली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को कितना जरूरी है शिक्षित होना महिलाओं को जीवन कौशल एवं बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान पढ़ना लिखना के बारे में जानकारी दी ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को शिक्षा से जोड़ा जाए इस पर विशेष ध्यान दिया जाए विचार व्यक्त किए। प्रधानाचार्य जी ने सभी प्रभारी का एवं स्वयं सेवी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रेमलता माली ,नसरीन बानो, शांति रेगर, नटवर सिंह, मीनाक्षी धाबाई , प्रमेश कुमावत आदि ने सहयोग विशेष सहयोग किया ।