बोर्ड अध्यक्ष ने किया देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

केकड़ी 28 जनवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) देेवनारायण बोर्ड अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा ने मंगलवार 28 जनवरी को केकड़ी स्थित राजकीय देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय का गहन निरीक्षण किया। सर्वप्रथम श्री भडाणा ने विद्यालय स्टाफ के साथ बैठक में विद्यालय में संचालित शक्षणिक एवं आवासीय गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। श्री राधेश्याम कुमावत, प्रधानाचार्य द्वारा आवासीय विद्यालय की शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों में मेघावी छात्राओं की जानकारी से अवगत करवाया साथ ही विद्यालय में कला संकाय के साथ साथ विज्ञान संकाय की आवश्यकता व्यक्त की।
बैठक उपरांत श्री भडाणा द्वारा प्रत्येक कक्षा कक्ष में जाकर बालिकाओं से आवासीय विद्यालय में देय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई एवं बालिकाओं से चर्चा की गई। विद्यालय के निरीक्षण पश्चात विद्यालय के छात्रावास का निरीक्षण किया गया एवं बालिकाओं के साथ ही भोजन कर भोजन की गुणवत्ता जाँची।
तत्पष्चात श्री भडाणा द्वारा छात्रावास परिसर एवं टाॅयलेट बाथरूम का निरीक्षण कर उचित साफ-सफाई नही होने के संबंध में असंतोष व्यक्त किया गया तथा उचित साफ-सफाई निर्देश प्रदान किये गये एवं असंतोष जनक कार्य निष्पादन करने वाले कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये।